नासिक में IT की छापेमारी: सुराणा ज्वैलर्स के सभी ठिकानों पर रेड, जब्त किए 26 करोड़ कैश; 90 करोड़ संपत्ति के दस्तावेज

Maharashtra Nasik IT Raid: आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्लैलर्स के यहां से 26 करोड़ रुपये कैश और 90 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

नासिक में IT की छापेमारी: सुराणा ज्वैलर्स के सभी ठिकानों पर रेड, जब्त किए 26 करोड़ कैश; 90 करोड़ संपत्ति के दस्तावेज

Maharashtra Nasik IT Raid: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय एजेंसियां भी काफी चुश्त हैं। जहां देश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। तो वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग भी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं।

हाल ही में छापेमारी के दौरान झारखंड में नोटों का अंबार मिला था। जबकि अब महाराष्ट्र में एक सोनार के पास नोटों की गड्डियां मिली हैं। सोनार के पास इतना सापा पैसा देखने के बाद हर कोई हैरान है।

सुराणा ज्वैलर्स में छापेमारी

महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग को काफी समय से सुराणा ज्वैलर्स पर सक था, जिसके बाद आयकर विभाग की टीमों ने मिलकर एक साथ सुराणा ज्वैलर्स के सभी ठिकानों पर छापे मारे और नजारा देखने के बाद सभी की हैरान रह गए। आयकर को इस छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1794595361291706710

साथ ही आयकर को सुराना ज्वैलर्स के यहां पर 26 करोड़ रुपए कैश और 90 करोड़ की कुल संपत्ति के अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग ने पूरी संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

झारखंड में भी मिला था कैश

महाराष्ट्र से पहले झारखंड में भी छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डियां बरामद हुई थी। प्रवर्तन निदेशालयने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर के घर से करोड़ों रुपए ब्लैक मनी मिला था।

https://twitter.com/ANI/status/1787437883726451142

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौकर के घर में मौजूद कैश करीबन 32 करोड़ रुपए से ज्यादा का था। कैश मिलने के बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर ईडी अभी भी मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- 1 जून से लागू होंगे नए नियम: तेज रफ्तार कार चलाना अब पड़ेगा महंगा, LPG कीमत में होंगे ये बदलाव! सीधा आपकी जेब होगी ढीली

ये भी पढ़ें- बंगाल में 135 km की स्पीड में Remal की तबाही शुरू: अब तक 4 लोगों की मौत; NDRF की टीमें तैनात, झारखंड में भी अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article