TamilNadu Elections 2021: INC ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, कन्याकुमारी उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित

TamilNadu Elections: INC ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, कन्याकुमारी उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली। (भाषा ) कांग्रेस ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की। राज्य विधानसभा चुनाव में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है। कांग्रेस ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की। पार्टी ने वी विजयकुमार को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के सांसद बसंतकुमार का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

स्टालिन चेपुक-तिरुवल्लिकेनी सीट से पहली बार चुनाव लड़ेंगे

एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2016 में चुने गए 80 विधायकों में से 74 विधायकों को टिकट दिया है। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन तीसरी बार कोलाथुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन चेपुक-तिरुवल्लिकेनी सीट से पहली बार चुनाव लड़ेंगे। डीएमके महासचिव दुरई मुरुगन कटपड़ी ने लगातार दसवीं बार चुनाव लड़ेंगे। पहली बार जो चुनाव लड़ेंगे उनमें जे करुणानिधि शामिल हैं, जो टी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं डॉक्टर एजिलन थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एडप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से टी संपत कुमार चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि यहीं से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password