भोपाल। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने भोपाल के शासकीय गुलाब उद्यान में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदर्शनी में देश भर से लायी गई गुलाब की लगभग 600 किस्मों को देखा। अपने संबोधन में कहा कि कल इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी प्रवासियों को पुष्प निवेश की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
बड़े और स्टैंडर्ड वैरायटियां भी शामिल हैं
कार्यक्रम में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आयुक्त निधि निवेदिता, मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष सुशील प्रकाश , प्रदर्शनी के प्रतियोगी व गुलाब प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। 42वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में बटन, बड़े और स्टैंडर्ड वैरायटियां भी शामिल हैं। गुलाबों की रॉयल फैमिली अलग से सजाई गई हैं।
फल और फूलों के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश अग्रणी हैं
मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की परिकल्पना प्रदेश के सीएम शिवराज ने की है, उसके लिए हम उद्यानिकी के क्षेत्र में उद्यानिकी के उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। मसाले, फल और फूलों के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश अग्रणी हैं।
5 हजार गुलाब के फूल दिखाई दे रहे
आप को बता दें कि लिंक रोड नंबर-1 स्थित गुलाब उद्यान में शनिवार से शुरू हुई। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में देश और प्रदेश से साढ़े चार सौ से ज्यादा प्रजाति के 5 हजार गुलाब के फूल दिखाई दे रहे हैं।