उज्जैन में दोस्तों ने मिलकर निकाली भैंस की सवारी, जुलूस के साथ गांव में मना उत्सव, जानें वजह.!
ढोल नगाढ़ों की थाप, फूलों और रंग- गुलाल से सजी हुई भैंस और पूरे गांव में घूमता जुलूस.. ये नजारा उज्जैन पंत पिलई गांव से सामने आया है.. दरअसल यहां एक किसान डेढ़ लाख रुपये की भैंस लेकर आया.. जिसका धूमधाम से स्वागत किया गया... इस गांव में किसी के भी घर अब तक इतनी महंगी भैंस नहीं आई थी... इसलिए इसलिए जब डेढ़ लाख रूपए की भैंस गांव पहुंची तो गांववालों ने इसे एक उत्सव का रूप दे दिया... घर पहुंचते ही महिलाओं ने भैंस का तिलक करने के बाद गृह प्रवेश कराया....
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us