MP Tourist Places: इंदौर के इस गांव में मिलता है, हिल स्टेशन जैसा सुकून, जानें कैसे पहुंचे

जिले के अंतर्गत आने वाला गांव तरानिया प्रकृति का नायाब नमूना है। यहां पर आपको वो सुकून मिलगा जो उटीं और पंचमढ़ी हिल स्टेशन जाने पर मिलता है।

MP Tourist Places: इंदौर के इस गांव में मिलता है, हिल स्टेशन जैसा सुकून, जानें कैसे पहुंचे

इंदौर। जिले के अंतर्गत आने वाला गांव तरानिया प्रकृति का नायाब नमूना है। यहां पर आपको वो सुकून मिलगा जो किसी पर्यटक को उटीं और पंचमढ़ी जैसे हिल स्टेशन जाने पर मिलता है। यहां पर पक्षियों की मुधर ध्वनि से साथ बहती है एक नदी जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग देती है।

मनमोहक है यहां की प्राकृतिक सुंदरता

साथ ही इस स्थान पर घूमने के लिए आपको सप्ताह भर नहीं बल्कि एक दिन ही काफी है। यहां की वादियों की घुली है साफ फिजा जो यहां के वातावरण को मनमोहक बना देती है। साथ ही इस जगह पर आपको वाहनों का शोर मिलों तक सुनाई नहीं देगा।

यहां पर स्थित है गांव तरानिया

अगर आप भी इस जगह का आंनद लेने चाहते तो आपको यहां जाना चाहिए यहां पहुंचने के लिए इंदौर जाना होगा। बता दें कि इंदौर के खंडवा रोड पर सिमरोल रेलवे क्रासिंग खंडवा रोड पर सिमरोल रेलवे क्रासिंग ओखलेश्वर मठ स्थित है। यहीं से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है गांव तरानिया।

publive-image

वहीं अगर आप इस रास्ते से नहीं जाना चाहते हैं तो आपको इस गांव तक पहुंचने का दूसरा रास्ता बड़वाह से सिद्धरपुर व काटकूट के जंगल से होते हुए भी है। यह मार्ग साल के घने वन से होकर गुजरता आड़ा-तिरछा मार्ग रोमांच का अनुभव करवाता है।

नदी में रहता है सालभर पानी

यहां पर एक नदी भी बहती है जिसमें सालभर पानी रहता है। इस नदी पर कोई पुल नहीं था क्योंकि ये नदी कहीं कहीं बहुत ज्यादा उथली है। जहां पर काफी कम पानी है यहां तो लोग पैदल ही इस नदी को पार कर लेते हैं। कुछ समय पहले ही यहां पर पुल बना है।

publive-image

गुफाएं भी है मौजूद

तरानियां गाव के जंगल में आपको कुछ गुफाएं भी देखने को मिल जाएंगी। बताया जाता है कि यह वही गुफाएं हैं, जो किसी वक्त होलकर शासकों के शिकारगाह के काम आती थीं। होलकर शासक जब यहां शिकार के लिए पहुंचते थे, तब उनका डेरा यहीं लगता था।

तरानिया गांव की नदी का आनंद लेने के लिए यहां नाइट कैंपिंग भी की जा सकती है, मगर इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों से अनुमति लेना जरूरी है। यहां कैंपिंग करके आप उगते सूरज को प्रणाम करने का अद्भुत आनंद ले सकते हैं। संभव है आपको नदी के उस पार वन्य प्राणी भी दिख जाएं।

ये भी पढ़ें:

MP Bhopal News: भोपाल के आसमान में आज गरजेंगे लड़ाकू विमान, एयर शो देखनें लोगों की भीड़

Chief Election Commissioner Salary: भारतीय चुनाव आयोग के मुखिया हैं मुख्य चुनाव आयुक्त, मिलती है इतनी सैलरी

Liver Disease Indications: आपके चेहरे के ऐसे 6 लक्षण जो देते हैं गंभीर लिवर रोग के संकेत

Health Tips: क्‍या काम करने से आप को भी होता है स्‍ट्रेस? तो अपनाएं ये कमाल की ट्रिक, 20 मिनट में मिलेगा छुटकारा

Health Tips: अंडे के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें, शरीर को होते हैं ये नुकसान

इंदौर पर्यटन स्थल, मप्र पर्यटन स्थल, इंदौर तरानिया गांव, मप्र न्यूज, हिल स्टेशन, Indore Tourist Places, Madhya Pradesh Tourist Places, Indore Taraniya Village, Madhya Pradesh News, Hill Station

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article