Sarkari Yojana: इस राज्य में सिंगल बेटी पर 2 लाख और दो बेटियों वाले परिवार को मिलेंगे 1 लाख, जानिए

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है।

Sarkari Yojana: इस राज्य में सिंगल बेटी पर 2 लाख और दो बेटियों वाले परिवार को मिलेंगे 1 लाख, जानिए

Sarkari Yojana:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम सुक्खू ने हिमाचल में केवल एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने की एलान किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में सीएम सुक्खू ने कहा कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, राज्य सरकार उस परिवार को दो लाख रुपये देगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि दो बेटी पर एक लाख रुपये की रकम दी जाएगी। वर्तमान में एक बेटी होने पर 35 हजार रुपये देने का प्रावधान है।

इसे लेकर सीएम सुक्खू की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया। पोस्ट में लिखा गया, "आज शिमला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम 1994 के तहत में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया। मैं प्रदेश में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं।"

सीएम सुक्खू ने लिंगानुपात को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, "इस मौके पर इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को मिलने वाले 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये करने और दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन पर मिलने वाले 25 हजार रुपये की राशि को एक लाख रुपये करने की भी घोषणा करता हू। ॉ

एसआरएस डाटा 2018-20 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात 950 है, जो देश में तीसरे स्थान पर है। हमें पहले स्थान पर आने के लक्ष्य को हासिल करना होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के दृष्टिगत मैं सभी जिलों से इस दिशा में हरसंभव प्रयास करने का आह्वान करता हूं।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article