/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jjjjjjjjjjjjjjjjjjjj-2.jpg)
Challan Over Bikini: आज के दौर में बिकनी पहनना आम बात है। खासकर यूरोपीय देशों की बात करें तो वहां इसका प्रचलन काफी पहले से ही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा समय हुआ करता था जब यूरोपीय देशों में समंदर किनारें बिकनी पहनने पर चालान काटा जाता था। जबकि आज के समय समंदर किमारे बिकनी पहनना बेहद आम बात है। आईए जानते है क्या था माज़रा।
दरअसल, 1957 के दौर में ऐसे कई यूरोपीय देश थे, जहां महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बिकिनी पहनने पर पाबंदी थी। जो भी इस नियम को तोड़ता था, उसका चालान कर दिया जाता था। जिन देशों में बिकिनी पर पाबंदी थी उनमें खासतौर पर फ्रेंच अटलांटिक कोस्टलाइन, स्पेन, इटली और पुर्तगाल शामिल थे।
इसी बीच इस खबर को सच साबित करती हुई तस्वीर भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। तस्वीर को ट्विटर पर @historyinmemes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तस्वीर के साथ लिखा गया है- 1957 में इटली के एक बीच पर महिला को बिकिनी पहनने के लिए चालान दिया जा रहा है। उस वक्त पब्लिक प्लेसेज़, खासतौर पर फ्रेंच अटलांटिक कोस्टलाइन, स्पेन, इटली और पुर्तगाल में बिकिनी पहनने पर पाबंदी थी।
फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल इंजीनियर और ड्रेस डिज़ाइनर लुई रेर्ड ने साल 1946 में पहली बार बिकिनी को तैयार किया था। वहीं पहली बार इसे 19 साल की मॉडल मिशेलिन बर्नार्डिनी लुइस ने पहना था। वहीं बता दें कि भले ही अब कई देशों में बिकिनी पहनने पर कोई भी पाबंदी नहीं है लेकिन आज भी संयुक्त अरब अमीरात में बिकिनी पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us