सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटकों को मिल रहा, जंगल सफारी के दौरान रोमांच

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटकों को मिल रहा, जंगल सफारी के दौरान रोमांच In the Satpura Tiger Reserve area, tourists are continuously getting thrill during jungle safari sm

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटकों को मिल रहा, जंगल सफारी के दौरान रोमांच

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान रोमांच मिल रहा है। जहां दो दिन पहले रोमांचित करने वाला वीडियो भालुओं की फैमिली का सामने आया था। तो वहीं अब सफारी के दौरान एक साथ तीन बाघों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 3 भाग सफारी के दौरान अचानक की जिप्सी के सामने आ जाता है जिसके बाद जिप्सी चालक अपनी जिप्सी को धीरे-धीरे पीछे की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस 9 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है की पर्यटकों के जंगल सफारी के दौरान अचानक तीन बाघ सामने आ जाते हैं। तीनो बाघों को सामने आते हुए देखा जा सकता है कि एक साथ 3 बाघ पर्यटको की जिप्सी सामने आता देख। जिप्सी चालक जिप्सी को तुरंत ही पर्यटकों से भरी जिप्सी को पीछे की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक आए हुए यह तीनों बाघों को देख पर्यटक भी रोमांचित हो गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

[video width="480" height="848" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-09-at-17.07.03-1.mp4"][/video]

इस वीडियो को एसटीआर प्रबंधन ने भी जारी किया है। साथ ही लिखा है की "बाघिन अपने तीन शावको के साथ शाम की सफारी के दौरान एसटीआर क्षेत्र में"। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मढ़ई क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article