अप्रैल माह में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रहा, और इंदौर में जीएसटी लोगों को गर्मी से राहत दिला रहा देखे कैसे
अप्रैल माह में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है, लेकिन इंदौर में जीएसटी लोगों को गर्मी से राहत दिला रहा है, हम बात कर रहे हैं इंदौर के फेमस जीएसटी ज्यूस की, इंदौर की मल्हारगज में सागर ज्यूस सेंटर पर ज्यूस की 120 से ज्यादा वैरायटी मिल रही है, जहाँ जीएसटी ज्यूस का लुत्फ उठाने वालों की भीड़ जुट रही है, गर्मी के मौसम में तो यहाँ ज्यूस पीने वालों की लाइन लगी रहती है,