LPG Cylinder Price: फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 रुपए कम ! झटपट उठाएं लाभ

LPG Cylinder Price: फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 रुपए कम ! झटपट उठाएं लाभ In the festive season, you will have to pay 300 rupees less for gas cylinders sm

LPG Cylinder Price: फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 रुपए कम ! झटपट उठाएं लाभ

LPG Cylinder Price: त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत 26 सितंबर से होने वाली है। तीन दिन बाद नवरात्री शुरू हो रहे है। इसके बाद दशहरा फिर दीवाली आने वाली है। लगातार ही अब त्यौहार का माहौल रहने वाला है। भारत में त्यौहार के सीजन में शॉपिंग करते है और पकवान भी बनाए जाते है। पकवान बनने में घर का बजट तो बिगड़ता ही है। ऐसे में गैस सिलेंडर के दाम अगर आपकी चिंता बड़ा रहे है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपके लिए खास जानकर लेकर आ रहा है।

होगी 300 रुपए की बचत

इस फेस्टिव सीजन में आपको गैस सिलेंडर लेने पर पूरे 300 रुपए की बचत होने वाली है। इस सिलेंडर की एक खास बात ये भी रहेगी की बाकी बची हुई गैस भी देख सकते है। इससे की अचानक गैस खत्म होने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। ये देखने में भी नॉर्मल 14.2 किलो से भी अलग दिखेगा। हालाकिं इस सिलेंडर में 10 किलो गैस ही मिलती है। यह इंड‍ियन ऑयल का कंपोज‍िट गैस स‍िलेंडर (Composite Gas Cylinder) है। इंडियन ऑयल की तरह से यह सुविधा दी जा रही है। अभी पुरे देश में यह सुविधा नहीं मिल रही है कुछ शहरों में ही इसकी शुरुआत की गई है।

जानिए प्रमुख शहरों के दाम

10 किलो वाले सिलेंडर के रेट

लखनऊ -777 रुपए

जयपुर-753 रुपए

पटना-817 रुपए

दिल्ली-750 रुपए

मुंबई-750 रुपए

कोलकाता-765 रुपए

चेन्नई-761 रुपए

इंदौर-770 रुपए

अहमदाबाद-755 रुपए

पुणे-752 रुपए

गोरखपुर-794 रुपए

भोपाल-755 रुपए

आगरा-761 रुपए

रांची-798 रुपए

(Source : IOCL)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article