Damoh news: गाय चुराने के मामले में युवक के बाल-मूंछ काटे, चेहरे पर पोती कालिख

Damoh news गाय चुराने के मामले में युवक के बाल-मूंछ काटे, चेहरे पर पोती कालिख in-the-case-of-stealing-a-cow-the-young-mans-hair-and-mustache-were-cut

Damoh news: गाय चुराने के मामले में युवक के बाल-मूंछ काटे, चेहरे पर पोती कालिख

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गाय चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की आधी मूंछ और आधे सिर के बाल काट दिए और चेहरे पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घुमाया।

मारूताल गांव की घटना

यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने कहा कि यह घटना दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले मारूताल गांव में बृहस्पतिवार को हुई।इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आर बी पांडे इस गांव में पहुंचे और पीड़ित युवक को अपने साथ चौकी लेकर आए, जहां युवक ने अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई है।

 स्वीकार की चोरी

 पांडे ने कहा, ‘‘गांव वालों ने सीताराम राजपूत पर गाय चोरी करने का आरोप लगाया है और उसकी आधी मूंछ और आधे बाल काट दिए। इसके बाद चेहरे पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में भी घुमाया।’’ मवेशी मालिक ने बताया कि दो दिन पहले उसकी गाय चोरी हो गई थी जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। गाय चोरी करने का संदेह गांव के सीताराम राजपूत पर हुआ और जब गांव वालों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गाय चोरी करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे यह सजा दी। उन्होंने कहा कि उसने अपने एक साथी मोहन का नाम भी बताया जिसके साथ मिलकर उसने गाय चोरी की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article