Upcoming Web Series: Panchayat 3 के बाद अब दस्तक देनें वाली हैं ये 5 बेस्ट वेब सीरीज, जून में OTT पर होंगी रिलीज

Upcoming Web Series: OTT पर वेब सीरीज के मामले में दर्शकों को जून के महीने में आपको कई अच्छी वेब सीरीज देखने को मिल सकतीं हैं।

Upcoming Web Series: Panchayat 3 के बाद अब दस्तक देनें वाली हैं ये 5 बेस्ट वेब सीरीज, जून में OTT पर होंगी रिलीज

Upcoming Web Series: ओटीटी पर मई का महीना वेब सीरीज के मामले में बहुत अच्छा रहा है। पंचायत 3 का तीसरा सीजन बहुत पसंद किया गया। इसी बीच दर्शकों को अब जून महीने का इंतजार है, कि इस महीने ओटीटी पर कौन-कौन सी अच्छी वेब सीरीज देखने को मिल सकती हैं।

मई के महीने में मनोरंजन (Upcoming Web Series) में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस बार ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों ने ही नहीं, बल्कि आईपीएल ने भी दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया।

चलिए आपको बताते हैं कि जून के महीने में आप कौन-कौन सी वेब सीरीज देख सकते हैं।

1. कोटा फैक्ट्री सीजन 3: जीतू भईया की वेब सीरीज (Upcoming Web Series) कोटा फैक्ट्री के दो सीजन बहुत पसंद किए गए। अब दर्शकों को इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है।

kota-factory

बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था और इसे खूब पसंद किया गया। इस सीरीज में एक टीचर का रोल प्ले करने वाले जितेंद्र कुमार का किरदार जीतू भईया के नाम से मशहूर है। कोटा फैक्ट्री सीजन 3, 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा।

2. गुल्लक सीजन 4: मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड गुल्लक के तीन सीजन आ चुके हैं। अब दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है।

publive-image
साल 2019 में इस सीरीज का पहला सीजन आया था, इसे दर्शकों का इतना प्यार मिला की इसके लगातार 3 सीजन रिलीज किए गए और अब जल्द ही चौथा सीजन भी आने वाला है। बता दें कि गुल्लक सीजन 4, 7 जून को रिलीज होने वाली है, जो कि सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।

3. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4: एक बेस्ट एनिमेटेड सीरीज में से एक द लीजेंड ऑफ हनुमान का अब चौथा सीजन जल्द ही रिलीज होने को है।

legend-of-hanuman

24 मई को इसका ट्रेलर का जारी किया गया था, जिसे देखकर फैंस और दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। सीजन 4 की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 जून से शुरू हो रही है।

4. हाउस ऑफ ड्रैगन 2: जियोसिनेमा ने ग्लोबल हिट एचबीओ वेब सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2' का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया था। ये सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

house-of-the-dragon

5. स्वीट टूथ सीजन 2: स्वीट टूथ का सीजन 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

sweet-tooth

ये सीरीज एक ऐसी दुनिया पर आधारित कहानी है, जिसमें एक वायरस दुनिया में मनुष्यों की आबादी को कम कर रहा है। इसे आप 6 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी की डेट से उठा पर्दा, इस दिन होगी वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article