गुजरात। IN-SPACe in Gujrat Inauguration इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे है जहां पर उन्होनें भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया।
जानें पीएम मोदी ने क्या कहा
आपको बताते चलें कि, कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, IN-SPACe भारत के युवाओं को अपना टेलेंट दिखाने का मौका देगा। चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा। IN-SPACe में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है। बड़े विचार ही तो विजेता बनाते हैं। स्पेस सेक्टर में सुधार करके, उसे सारी बंदिशों से आजाद करके, IN-SPACe के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है।
गुजरात: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/EF7j2vPwn2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
देश का है सकारात्मक मिशन
यहां पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है। मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था,21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है। स्पेस-टेक अब केवल दूर स्पेस की नहीं, बल्कि हमारे पर्सनल स्पेस की टेक्नालजी बनने जा रही है।