सैफ अली खान केस में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़े हमलावर के तार
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। अब इस मामले से जुड़े तार अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया… संदेही का मोबाइल नंबर डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया है।… मुंबई पुलिस आज रात छत्तीसगढ़ पहुंचेगी … वहीं दूसरी ओर ऐसी खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।