Sarguja News: पुलिस ने ईंट भट्टों से जब्त किया 45 टन अवैध कोयला, पुलिस और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

Sarguja News: सरगुजा में ईंट भट्टों पर पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्रवाई कर 45 टन अवैध कोयला बरामद किया है.

Sarguja News: पुलिस ने ईंट भट्टों से जब्त किया 45 टन अवैध कोयला, पुलिस और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

हाइलाइट्स 

  • ईंट भट्टों पर कार्रवाई 45 टन अवैध कोयला
  • अमेरा खदान से लगातार हो रही थी चोरी 
  • पुलिस और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

Sarguja News: सरगुजा में ईंट भट्टों पर पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्रवाई कर 45 टन अवैध कोयला बरामद किया है.

लखनपुर थाना क्षेत्र की अमेरा खदान से लगातार चोरी हो रही थी. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

   45 टन अवैध कोयला जब्त 

सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र  अमेरा खुली खदान से पुलिस और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही, ईंट भट्टों पर की कार्यवाही 45 टन अवैध कोयला व 1.30 लाख ईंट जब्त किया गया.

पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कई ठिकानों में दबीश देकर कार्रवाई की है.

संबंधित खबर:

CG Coal & Liquor Scam: ईडी ने कोयला घोटाले और शराब घोटाले में FIR सही दर्ज, पूर्व मंत्री सहित इन नेताओं के नाम शामिल

   20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल बड़ी मात्रा में कोयला चोरी करने और खदान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाए सामने आ रही थी.

जिस पर सरगुजा (Sarguja News) एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई की है. बता दे अब तक का ये सबसे बड़ा मामला है.

जब एक साथ 20 लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की गई है.. पुलिस ने चेतावनी भी दी कि अमेरा खदान के आसपास के गांव के ग्रामीण कोयला चोरी के मामले से दूर रहे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article