Panna में दूल्हे ने कर दिया ऐसा कांड, रस्मों के बीच से ही लौट गई बारात, दुल्हन ने दर्ज कराई FIR.!
शादी का मंडप सजा था, सब ठीक चल रहा था..सारे इंतज़ाम करके लड़की पक्ष बारात आने का इंतज़ार कर रहा था..बारात आई…शादी की रस्में शुरू हुई.. लेकिन तभी अचानक ऐसा कुछ हुआ कि, सारे अरमानों पर पानी फिर गया.. दूल्हन के सपने टूट गए और अपने हमसफर के नाम की जो मेहंदी उसने अपने हाथों पर रचाई थी वो भी जाया हो गई.पन्ना के अजयगढ़ से एक चौंकाने वाला सामने आया है.. यहां के बहिरवारा गांव में एक बेटी के अरमानों पर पानी फिर गया जब दूल्हे के परिवार ने दहेज में 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी.. रस्मों के बीच की गई इस मांग के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया… आखिरकार सिंहपुर से आई बारात बिना शादी के वापस लौट गई…हंगामा, विवाद और शादी टूटने के बाद ये पूरा मामला थाने पहुंच गया… बारात के वापस लौटते ही, दुल्हन का परिवार थाने पहुंचा और दूल्हे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है..