मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन मां ने अपनी बेटी को सिखा रही जंगल में जीने के गुर
कान्हा नेशनल पार्क अपनी खूबसूरती और जंगल के नज़ारों के लिए मशहूर है.. गर्मियों में यहां का नज़ारा और भी खास हो जाता है… इस मौसम में बाघों को अक्सर पानी के पास देखा जाता है..ऐसा ही एक खूबसूरत नजारा हाल ही में कान्हा नेशनल पार्क के अंदर देखने को मिला, जहां एक बाघिन और उसकी बेटी पानी के पास अठखेलियां करती नज़र आईं। यह बाघिन ‘डी जे’ और उसकी बेटी ‘डी जे 9’ हैं….यह खूबसूरत पल वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मां और बेटी को एक साथ चलते, खेलते और पानी पीते हुए देखा जा सकता है..