हाइलाइट्स
-
प्रेमी ने की थी प्रेमिका के पति की हत्या
-
एफआईआर के बाद भूल गई थी पत्नी
-
क्लू मिलने पर पुलिस ने किया खुलासा
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ में दिलदहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। छह माह पहले महासमुंद में किराएदार ज्योतिषी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी।
हत्या के बाद फिल्म दृश्यम की तरह उसका शव किचन में गाड़ दिया। इतना ही नहीं शव से बदबू न आए इसके लिए प्लास्टिक से कई लेयर में लाश को लपेटा और फिर दफना दिया।
पुलिस ने मृतक (Chhattisgarh Crime) की टीचर पत्नी और ज्योतिषी को अरेस्ट किया है। बता दें कि मृतक यूपेश चंद्राकर 8 दिसंबर 2023 से गायब था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
पूरा घटनाक्रम सिटी कोतवाली थाना (Chhattisgarh Crime) क्षेत्र के लालवानी गली लोहानी बिल्डिंग का है। जहां सोमवार देर शाम कार्यपालिका मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
इस दौरान दफनाई गई लाश को खोदकर निकाला गया। इस वारदात को प्रेम-प्रसंग के चलते की गई हत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पत्नी पर पुलिस को हुआ शक
जानकारी मिली है कि महासमुंद जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर ग्राम बिरकोनी निवासी यूपेश चंद्राकर (40) 8 दिसंबर 2023 से गायब था।
उसकी पत्नी शिक्षिका ज्योति चंद्राकर (35) ने 10 दिसंबर 2023 को सिटी कोतवाली में आकर अपने पति की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पत्नी पिछले 6 महीने से थाने (Chhattisgarh Crime) नहीं पहुंची और अपने पति की गुमशुदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं जानना चाही।
बस यही क्लू के आधार पर पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया है।
पुलिस को किया गुमराह
पत्नी के अपने पति के बारे छह माह तक कोई जानकारी नहीं लेने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने पति के बारे में सबूत एकत्रित करना शुरू किए।
पुलिस को पुख्ता इनपुट मिलने पर लोहानी बिल्डिंग में किराएदार मुकुंद त्रिपाठी को कस्टडी (Chhattisgarh Crime) में लिया गया। आरोपी मुकुंद त्रिपाठी से कस्टडी में पूछताछ की गई।
इस दौरान आरोपी ने पुलिस को सही जवाब न देकर गुमराह किया। पुलिस ने मुकुंद त्रिपाठी से सख्ती से पूछताछ की, इसके बाद उसने उसकी प्रेमिका के पति की हत्या (Chhattisgarh Crime) करने की बात कबूल की और शव गाड़ने की बात भी कबूल की।
पत्नी से रोक-टोक करने पर हत्या
आरोपी मुकुंद त्रिपाठी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने एक-एक कर सारे राज उगल दिए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ज्योतिष है, मृतक (Chhattisgarh Crime) की शिक्षिका पत्नी ज्योति चंद्राकर भी उसके पास आती-जाती थी।
इससे यूपेश चंद्राकर नाराज रहता था। पत्नी को आए दिन वह रोक-टोक करता और आने-जाने से मना करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बेटी की शादी करने पिता के पास नहीं थे रुपए, ग्रामीणों ने ऐसी स्कीम निकाली; और करा दिए पीले हाथ
डेडबॉडी 40 प्रतिशत डिकंपोज
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यूपेश चंद्राकर की हत्या (Chhattisgarh Crime) कर उसकी लाश को लोहानी बिल्डिंग स्थित किराए के मकान में गाड़ा है।
मकान में किचन और बाथरूम के बीच खाली जगह पर 4 फीट गड्ढा खोदकर दफनाया है। उसकी लाश को प्लास्टिक से लपेट कर टेपिंग की और दफना दिया।
इसके बाद फर्श को पहले जैसे ही सीमेंट की मदद से जोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई की और लाश को निकाला।
लाश झिल्ली और टेपिंग से पैक होने से 40 फीसदी डिकम्पोज हो गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई मनीष चंद्राकर को बुलाकर मृतक की पहचान कराई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।