Maihar News: मां शारदा मंदिर में भक्त ने सिर चढ़ाने के लिए अपनी गर्दन पर चलाया चाकू, अस्पताल में इलाज जारी

Maihar News: जिले के मां शारदा मंदिर में एक भक्त ने हवन कुंड में अपनी ही गर्दन पर चाकू चला दिया। भक्त प्रयागराज से मैहर में मां शारदा

Maihar News: मां शारदा मंदिर में भक्त ने सिर चढ़ाने के लिए अपनी गर्दन पर चलाया चाकू, अस्पताल में इलाज जारी

मैहर। Maihar News: जिले के मां शारदा मंदिर में एक भक्त ने हवन कुंड में अपनी ही गर्दन पर चाकू चला दिया। बताया गया कि भक्त प्रयागराज से मैहर में मां शारदा के दर्शनों के लिए आया था, उसने अपना सिर मां को चढ़ाने का प्रयास किया और अपनी ही गर्दन पर चाकू रखकर चला दिया।

युवक का अस्पताल में इलाज जारी

जैसे ही युवक ने अपना गला काटा आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरु कर दिया। इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।

प्रयागराज का बताया जा रहा युवक

श्रद्धालु का नाम लल्ला राम दहिया है और वह प्रयागराज का रहने वाला है। युवक के गर्दन पर गहरा घाव हो गया है। फ़िलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।

लोगों युवक से छीना चाकू

बताया जाता है कि लल्ला राम दहिया अपनी मन्नत पूरी होने पर मैहर स्थित मां शारदा माता मंदिर के हवन कुंड में पूजा-पाठ करने पहुंचा था। हालांकि उसे समय रहते मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने दबोच लिया। लोगों ने दहिया के हाथ से चाकू छीन लिया।

भक्त का नाम लल्ला राम दहिया

खबर लगते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लहूलुहान आरोपी को नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। युवक प्रयागराज के गढ़ा गांव का रहने वाला बताया जाता है। लोगों ने यह भी बताया कि 37 वर्षीय लल्ला राम दहिया ने सबसे पहले मां शारदा का दर्शन पूजन किया।

इसके बाद वह हवन कुंड के पहुंचा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में लल्ला राम बुरी तरह जख्मी हो गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article