खंडवा में अजब-गजब मामला सामने आया. जब फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के शरीर में देवी आ गई. दरअसल महिला ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है. अब जब कंपनी ने महिला से लोन की किस्त चुकाने को कहा तो महिला के शरीर में अचानक देवी आ गई. और महिला पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए कंपनी के कर्मचारियों को शरीर में माता की शक्ति का रौद्र रूप दिखाने लगी…हंगामा करते हुए जलता कपूर मुंह में रख लिया.