केरल में पति को बचाने 40 फीट गहरे कुएं में कूदी पत्नी, सुहाग के लिए खुद को दांव पर लगाकर बचाई जान
केरल के एर्नाकुलम से सामने आया ये वीडियो एक ऐसी महिला का है, जिसने अपने पती की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा दिया.. पत्नी अपने पति को बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में उतर गई. दरअसल रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामेसन एक कुएं के पास खड़े होकर मिर्च तोड़ रहे थे, तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वो कुएं में गिर गए. कुआं करीब 40 फीट गहरा था और उसमें करीब 5 फीट पानी था. उनकी पत्नी ने यह घटना देखी तो वह बहादुरी से रस्सी के सहारे कुएं में उतर गईं और रामेसन को तब तक पकड़े रखा जब तक कि फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच गई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं..