हाइलाइट्स
-
कानपुर में बेटी को ढोल-नगाड़ों के साथ घर लाए मायके वाले
-
ससुराल में बेटी को किया जा रहा था प्रताड़ित
-
ससुराल वाले बेटी पैदा करने और दहेज के मारते थे ताने
-
महिला ने ससुराल की दीवार पर चुनरी बांधकर तोड़े रिश्ते
Kanpur News: कानपुर में एक पिता अपनी बेटी को तलाक के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी-खुशी घर (Kanpur News) वापस लेकर आ गए। दरअसल, उनकी बेटी उर्वी को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था।
ससुराल में किया जाता था प्रताड़ित
ससुराल में प्रताड़ना से परेशान होकर उर्वी तलाक के बाद शनिवार को अपने मायके (Kanpur News) पहुंच गई। उसके बाद उसके मायके वाले उसे ढोल-नगाड़ों के साथ वापस ससुराल लेकर गए, लेकिन दोबारा रिश्ते जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि सारे रिश्ते नाते पूरी तरह से तोड़ने के लिए।
ससुराल (Kanpur News) के दरवाजे पर पहुंचकर उर्वी ने अपनी शादी की चुनरी बांध दी। उसके बाद उर्वी के चचेरे भाईयों ने घर की दीवारों पर कोयले से एक संदेश भी लिखा कि- भगवान करे अब इस घर की चौखट पर कभी लक्ष्मी न आए। साथ ही ये भी लिखा कि आशीष रंजन (उर्वी का पति) भगवान करे तुम्हें एक गिलास पानी देने वाला भी न हो।
इसके अलावा उर्वी के मायके (Kanpur News) वालों ने यही संदेश पत्र में भी लिखकर आसपास के घरों में डाला दिया।
8 साल बाद तोड़ा रिश्ता
बता दें कि बीएसएनएल से रिटायर्ड अनिल कुमार सविता ने उनकी इकलौती बेटी उर्वी की शादी साल 2016 में चकेरी (Kanpur News) के रहने वाले गोपाल प्रसाद के बेटे आशीष रंजन से कराई थी। 36 साल की उर्वी पेशे से इंजीनियर है और दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर काम करती है। वहीं, उसका पति आशीष रंजन भी दिल्ली में जॉब करता है।
बेटी पैदा करने और दहेज से थी प्रताड़ित
उर्वी ने बताया कि उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसराल वाले (Kanpur News) उसे रंग-रूप को लेकर ताने भी मारते थे।
उर्वी ने बताया कि 2019 में जब उसकी बेटी हुई तो, आशीष उर्वी को ताने मारने लगा और अपनी पत्नी और बेटी से दूर रहने लगा। आशीष पर ये भी आरोप हैं कि उसके किसी महिला से संबंध थे।
इस प्रताड़ना से परेशान होकर उर्वी ने 28 फरवरी को आशीष से तलाक ले लिया। शनिवार को उर्वी दिल्ली से कानपुर (Kanpur News) पहुंची। रविवार को उर्वी के मायके वाले उसे ससुराल ले गए। इस दौरान उर्वी ने दरवाजे पर अपनी शादी की चुनरी बांधी। इस दौरान आसपास के लोग भी बाहर आ गए, लेकिन उर्वी के ससुराल वाले बाहर नहीं निकले।
ये भी पढ़ें: Dowry System: दूल्हे ने दहेज के 25 लाख रुपए लौटाए, कहा- यह एक कलंक है; खत्म करने मुहिम छेड़ें