Railway Platform: भारतीय रेलवे देश के हर राज्य में अपनी पहुंच रखता है। इसका विशाल नेटवर्क देश के सुलभ से लेकर दुर्गमल इलाकों तक फैला है। भारतीय रेलवे में रोजाना तकरीबन ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे के नाम ऐसे कई विश्व रिकॉर्ड मौजूद हैं। जो इसे दुनिया रेलवे नेटवर्क से अनोखा बनाता हैं।
अनोखा रेलवे स्टेशन
आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए टैक्सी करने की आवश्यकता पड़ती है। अब आप सोच रहे होंगे देश में कोई ऐसा भी रेलवे स्टेशन है, तो चौंकिए मत हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
दो प्लेटफार्म की दूरी 2 किलोमीटर
यह आनोखा रेलवे स्टेशन बिहार के बरौनी में है। दरअसल, बरौनी रेलवे स्टेशन पर दोनों ही प्लेटफार्म की दूरी 2 किलोमीटर हैं। इसिलिए अगर आपकों एक प्लफार्म से दूसरे प्लटफार्म पर जाना है, तो आपको टैक्सी या रिक्शा लेना पड़ेगा।
अंग्रेजों के जमाने का है स्टेशन
बता दें कि यह रेलवे स्टेशन अंग्रेजों के जमाने का है। इस प्लटफॉर्म को बनाते समय लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यहां पर और भी प्लटफॉर्म बनाए जाएंगे। बाद में जब इस जगह पर दूसरा प्लटफार्म बनाने की बात आई तो यहां पर पर्याप्त जगह ही नहीं थी। इसलिए फिर बाद में दूसरे प्लटफार्म को दो किलोमीटर के दूरी पर बनाया गया।
बदलना पड़ा स्टेशन का नाम
इसी के चलते रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस फैसले के बाद अब प्लटफार्म नंबर एक पर केवल मालगाड़ियों को रोका जाता हैं। वहीं बाकि यात्री गाड़ियों को प्लटफार्म नंबर दो पर रोके जाने की व्यवस्था रेलवे प्रशासन ने लागू की थी। 2 किलोमीटर की दूरी पर नए प्लटफार्म निर्माण की वजह से ही स्टेशन का नाम भी बरौनी जंक्शन से न्यू बरौनी जंक्शन हो गया।
ये भी पढ़ें:
Ujjwala Yojana: मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ
कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक
मकान मालिक की टोका-टाकी से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये कानूनी प्रावधान
भारतीय रेलवे, भारतीय रेलवे फैक्ट, बरौनी स्टेशन, अनोखे रेलवे स्टेशन, Indian Railways, Indian Railway Facts, Barauni Station, Unique Railway Stations