Hamirpur में दूल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट मे दिया नीला ड्रम, देखने लायक थे दूल्हा-दुल्हन के रिएक्शन!
सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम सुर्खियों में आ गया है…जहां एक खौफ हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल होते रहते हैं…इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है…जहां दूल्हे के को कुछ दोस्तों ने नीला ड्रम गिफ्ट में दिया,,,उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इस अनोखे तोहफे को देखकर जहां दूल्हा हक्का-बक्का रह गया, वहीं दुल्हन हंसने लगी…यह मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत की शादी का बताया जा रहा है, जिनका विवाह रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था. शादी राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में संपन्न हुई. जब दूल्हा और दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर बैठे थे, तभी दूल्हे के कुछ दोस्त एक बड़ा नीला ड्रम लेकर स्टेज पर पहुंचे और उसे तोहफे में दिया…