Gwalior News: ग्वालियर में युवक ने कराया तमंचे पर डिस्को, बच्चों और महिलाओं के बीच खुलेआम करता रहा फायर, वीडियो वायरल

Gwalior News: ग्वालियर में युवक ने कराया तमंचे पर डिस्को, बच्चों और महिलाओं के बीच खुलेआम करता रहा फायर, वीडियो वायरल

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर शहर में मंगलवार शाम से सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ढोल ताशों और डीजे की धुन पर फायर करते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं युवक के आस-पास महिलाएं और बच्चे भी नाच रहे हैं। इसके बाद भी बेखौफ युवक दिन दहाड़े कट्टे से फायर पर फायर करता नजर आता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने कहा कि अभी तक वीडियो की जानकारी नहीं मिल पाई है। वीडियो की जांच की जा रही है। दरअसल शहर में खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होना अब आम सी बात हो गई है।

खुद ही वायरल कर देते हैं वीडियो
सस्ती चर्चा के लिए आसामाजिक तत्व खुद ही अपनी वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। यह वायरल वीडियो किसी समारोह का है। इस कार्यक्रम में कुछ महिलाएं और बच्चे सड़क पर ढोल और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सफेद शर्ट पहने एक युवक भीड़ में आता है और कट्टा लहराते हुए हवाई फायर करता है। इतना ही फायर करने के बाद वह थोड़ा झूमता है और कट्टे को दोबारा लोड करके फायर कर देता है। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति उसे ऐसा करने से मना करता है। इसके बाद युवक फायरिंग करना तो बंद कर देता है। हालांकि वह कट्टा हाथ में लहराते हुए नाचने लगता है। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बना लिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल गई है। पुलिस भी वीडियो की जांच में पूरी तरह से जूट गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password