MP News : ग्वालियर में जहरीली गैस से मासूम की मौत, गेहूं पर कीटनाशक छिड़कने से बनी गैस

MP News : ग्वालियर में जहरीली गैस से मासूम की मौत, गेहूं पर कीटनाशक छिड़कने से बनी गैस

ग्वालियर में कीटनाशक के छिड़काव से बनी जहरीली गैस ने एक मासूम की जान ले ली। यह घटना गोला का मंदिर इलाके की प्रीतम विहार कॉलोनी की है। बता दे कि मकान मालिक ने अपने घर के पोर्च में रखे गेहूं को घुन से बचाने के लिए सल्फास से बने कीटनाशक का छिड़काव किया.... और घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए... लेकिन इसी दौरान नीचे ग्राउंड फ्लोर पर किराए से रहने वाला एक परिवार उस जहरीली गैस की चपेट में आ गया.... जहरीली बदबू फैलने पर जब मकान मालिक नीचे उतरा तो परिवार के सभी सदस्य बेहोश पड़े मिले चार साल के वैभव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी मां, पिता और बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया... मरने वाला मासूम वैभव, अपने माता-पिता की आंखों का तारा था… पाँच बेटियों के बाद उसकी मन्नतों से पैदाइश हुई थी। लेकिन ज़िंदगी की ये खुशी कुछ ही सालों में मातम में बदल गई। परिवार के पिता सत्येन्द्र शर्मा, जो एक फैक्ट्री में काम करते हैं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहते थे। वहीं मकान मालिक तीसरी मंजिल पर रहता था। बताया जा रहा है कि रात में गेहूं पर कीटनाशक छिड़कने के बाद जब दिन में बदबू फैली तो मकान मालिक को घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article