UP के गोरखपुर में बच्ची का 50 फीट की ऊंचाई पर हैंडस्टैंड, देखते ही देखते उतर गई 72 सीढ़ी
गोरखपुर की एक बहादुर लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस बच्ची का नाम है मीठी। दरअसल, इस छोटी सी लड़की ने ऐसा कारमाना कर के दिखाया है, जिसे देख हर कोई देखकर दंग है। ये बच्ची हवा में पैर उठाकर अपने हाथों के बल से 72 सीढ़ियां उतर गई। जिसने भी मीठी का ये स्टंट देखा वो हैरान रह गया। वाकई में 50 फीट की ऊंचाई पर हैंडस्टैंड करते हुए 72 सीढ़ियां उतरना कोई आम बात नहीं है। ये वीडियो @mithi the fighter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो मीठी का है। वीडियो पर 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस नन्हीं सी बच्ची के स्टंट की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।