Fatehpur में नवजात की मौत से टूटा पिता, बिलख-बिलख कर रोया; Video
फतेहपुर के सदर अस्पताल में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। लाखीपुर गाँव के शाहरुख के नवजात बेटे आर्यन को इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई…परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चे को समय पर न तो ऑक्सीजन दी, न जाँच की, और न ही कोई इलाज किया। एक वायरल वीडियो में शाहरुख को ज़मीन पर बैठे, अपने मरे हुए बच्चे को गोद में लिए रोते देखा जा सकता है। वह बार-बार कह रहा है – “मैं मर जाता, लेकिन मेरे बच्चे को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया!” परिवार ने अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बच्चा पहले से ही मृत (ब्रॉड डेड) अवस्था में लाया गया था। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जाँच शुरू की है। यह घटना एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और लापरवाही की ओर इशारा करती है। गरीबों को समय पर इलाज न मिल पाना एक बड़ी सामाजिक समस्या बन चुकी है।