Faridabad News: फरीदाबाद से बहुत चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ही परिवार के 6 लोगों ने अपने हाथ की नश काट कर सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान घर के मुखिया की मौत हो गई।
फरीदाबाद का ये परिवार करोड़ों के कर्ज में डूबा था। एक व्यवसायी के पूरे परिवार ने कथित तौर पर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। इस परिवार के अन्य पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डर में जी रहा था व्यापारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक व्यापारी श्याम गोयल के बेटे ने कई लोगों और बैंकों से करीब 40 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इस दौरान बदमाश और रिकवरी एजेंट व्यवसायी के परिवार को लोन चुकाने के लिए धमका रहे थे।
बदमाशों ने गार्ड को किया अगवा
गुरुवार (23 मई) को कुछ बदमाश श्याम के घर पहुंचे थे और वहां के गार्ड को किडनैप कर ले गए थे। उसके बाद वे गार्ड को छोड़ गए। इसके बाद श्याम का परिवार बहुत डर गया और नींद की गोलियां खा लीं। इसके साथ ही अपने हाथों की भी नसें काट लीं।
दोस्त ने बचाई जान
व्यापारी श्याम गोयल के बेटे अनिरुद्ध गोयल के दोस्त ने परिवार की जान बचा ली। दरअसल, अनिरुद्ध का दोस्त उन्हें बहुत समय से फोन कर रहा था, लेकिन किसी के फोन न उठाने पर वह उनके घर पहुंच गया। इस दौरान उसने देखा कि पूरे परिवार ने हाथों की नस काट ली है।
इसके बाद उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।