100 percent vaccination Delhi: दिल्ली में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कई बड़े ऐलान किए।

100 percent vaccination Delhi: दिल्ली में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कई बड़े ऐलान किए।

दिल्ली में 5वीं लहर

सीएम ने कहा कि आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है।

ओमिक्रोन के केस

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग,ऑफिसर,डॉक्टर ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलती है लेकिन हल्के लक्षण हैं। 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे।

100% लोगों को पहली डोज़

सीएम ने कहा कि दिल्ली में 100% लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है। बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है। हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे

नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे

आज मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article