Damoh Upchunav 2021: दमोह उपचुनाव में 11 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस, 22 अभी भी मैदान में, राहुल और टंडन के बीच कड़ा मुकाबला…

दमोह। प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होना है। इसको लेकर चुनावी घमासान मचा हुआ है। यहां भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य प्रत्याशी भी भाग्य परखने में पीछे नहीं हैं। यहां अब तक कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। वहीं अभी भी 22 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी राहुल लोधी और कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाकर अमल करना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा ने इस सीट पर चुनाव का दो-दो मंत्रियों को प्रभार सौंपा है। वहीं कांग्रेस ने भी यहां अपने विधायकों की फौज उतार रखी है।
राहुल लोधी ने दिया था इस्तीफा
दमोह विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस की टिकट पर राहुल लोधी विधायक बने थे और अक्टूबर 2020 में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। जिसकी वजह से दमोह विधानसभा सीट खाली है और उस पर अब उपचुनाव होना है। बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतों की गणना होगी। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया था कि 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा।