Hindustan Unilever Profit: कोरोना काल में मजबूत सेल्स का असर, जून तिमाही का मुनाफा चार गुना बढ़ा

Hindustan Unilever Profit: कोरोना काल में मजबूत सेल्स का असर, जून तिमाही का मुनाफा चार गुना बढ़ा, In Corona period June quarter profit increased four times of Hindustan Unilever Profit

Hindustan Unilever Profit: कोरोना काल में मजबूत सेल्स का असर, जून तिमाही का मुनाफा चार गुना बढ़ा

नई दिल्ली। (भाषा) एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 13.21 प्रतिशत बढ़कर 11,966 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,570 करोड़ रुपये थी।

https://twitter.com/JstInvestments/status/1418117853211811843

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 9,546 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,324 करोड़ रुपये था। एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण माहौल में हमने शुद्ध लाभ और शुद्ध आय में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन लचीला रहा है और हमारी क्षमताओं, हमारे संचालन में कुशलता, हमारे पोर्टफोलियो की आंतरिक ताकत को दर्शाता है।’’ मेहता ने आगे कहा कि वह मांग में सुधार को लेकर आशावादी बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article