छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के बाद बयानों के तीर चलने लगे हैं..खड़गे ने जनसभा में मंच से राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा..तो इंडी एलायंस को लेकर बीजेपी ने भी सीधा हमला बोला..सियासत के सुर अछूत और भस्मासुर तक पहुंच गए..जिसने सियासी तलवार खींच दी..