छतरपुर। MP News: जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे होमगार्डकर्मी को हडकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि उन्हें कलेक्टर की धमकी दी तो नचवा दूंगा। मैं कलेक्टर से नहीं डरता।
डॉक्टर ने होमगार्डकर्मी से कहा- पहली बात तो ये कि गुटखा खा के अस्पताल में मत आना। तुम 2-2 हजार में बिकते हो यहां पर अपनी औकात में आया करो। वायरल वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है।
डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को हटाया
इस मामले में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने CMHO डॉक्टर लखन तिवारी को डॉक्टर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद सीएमएचओ ने डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को जिला अस्पताल से हटा दिया है।
ये था पूरा मामला
बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल अतिथि शिक्षक जिसका नाम नीलेश दीक्षित है को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। घायल का सीटी स्कैन और एक्स-रे होना था। घायल जुझारनगर थाना में पदस्थ होमगार्डकर्मी का परिचित था। इस वजह से होमगार्डकर्मी ने घायल की सिफारिश डॉक्टर से करनी चाही लेकिन डॉक्टर होमगार्डकर्मी पर भड़क गए।
इसके बाद डॉक्टर ने हाथ में रखे कागजों को गुस्से में फेंक दिया और होमगार्ड से बाहर जाने के लिए कहा। जाते-जाते कहा कि यहां अपनी औकात में आया करो। भूल गए हो तुम लोग अपनी औकात।
डिप्टी सीएम ने दिए थे निर्देश
वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने CMHO डॉक्टर लखन तिवारी से मामले की जानकारी ली और जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद CHMO ने अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को जिला अस्पताल से हटा दिया है।