Budaun में समधी संग फरार समधन का बयान आया सामने; रोते हुए पति पर लगाए आरोप
अलीगढ़ में एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी और दस दिन बाद लौटी। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कर उसे उसी के साथ भेज दिया। इसी बीच, बदायूं से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक समधन के समधी के साथ भाग जाने की बात सामने आई…बदायूं की महिला ने अब मीडिया के सामने रोते हुए अपने पति पर शराबखोरी, मारपीट और पैसे बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं…