Bihar में दोस्त की शादी में आए युवक को हुए आर्केस्ट्रा डांसर से प्यार, स्टेज पर चढ़कर भर दी मांग
अक्सर सोशल मीडिया पर तरह- तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं..जो या तो चौंका देते हैं या हंसने पर मजबूर कर देते हैं…इनमें से अतरंगी मामले कई बार बिहार के ही देखने को मिलते हैं…इसी बीच बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया..एक शादी समारोह के दौरान अपने दोस्त की शादी में आया युवक ने वहां डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर पर अपना दिल हार बैठा…दरअसल, शादी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह समारोह एक अनोखी शादी का गवाह बनेगा…डांस करती डांसर को देखते-देखते युवक इतना मंत्रमुग्ध हो गया कि वह खुद को रोक नहीं सका…स्टेज पर चढ़कर उसने सबके सामने डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना जीवनसाथी बना लिया…सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं,,,कुछ लोगों का कहना है कि लड़ने ने पुण्य का काम किया है…