CG News: भिलाई में कपल्स ने विधायक से मांगा OYO रूम, बोले- पार्क में तो बैठने दो, आपने सब बंद करा दिया, कहां जाएं

CG News: दुर्ग के भिलाई में विधायक रिकेश सेन से कपल्स ने ओयो (OYO) रूम की मांग की है। इस दौरान विधायक ने कपल्स को समझा कर भगा दिया।

CG News: भिलाई में कपल्स ने विधायक से मांगा OYO रूम, बोले- पार्क में तो बैठने दो, आपने सब बंद करा दिया, कहां जाएं

हाइलाइट्स

  • भिलाई में कपल्स ने विधायक से मांगा OYO रूम
  • पार्क में छापा मारने पहुंचे थे विधायक रिकेश सेन
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

CG News: दुर्ग के भिलाई में विधायक रिकेश सेन से कपल्स ने ओयो (OYO) रूम की मांग की है। इस दौरान विधायक ने कपल्स को समझा कर भगा दिया। विधायक ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (CG News) नेहरू नगर गार्डन में छापा मारने पहुंचे थे। उन्हें ये शिकायत मिली थी कि इस पार्क में कपल्स बैठकर अश्लील हरकत करते हैं।

भिलाई-का-पार्क

वीडियो भी देंखे: 

ओयो खोल दो, या फिर पार्क में ही मिलने दो

रिकेश सेन ने पार्क (CG News) में पहुंचकर कपल्स को भगाया, तो वहां मौजूद कपल उनसे (OYO) ओयो रूम की मांग करने लगे। लड़कियां बोलीं कि आपने सब बंद करा दिया, कहां जाएं, अब पार्क में भी बैठने नहीं दे रहे।

रिरेश-सेन

विधायक ने जब वहां मौजूद कपल्स से सवाल किए तो कई कपल्स उनसे बहस करने लगे। एक लड़के ने कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है, या तो ओयो खोल दो, या फिर पार्क में ही मिलने दो।

पिछले साल सील करवाए थे ओयो

पिछले साल विधायक रिकेश सेन के आदेश पर भिलाई में कई ओयो रूम्स सील कर दिए गए थे। दिसंबर 2023 में विधायक को शिवाजी नगर क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र में दो भवनों में OYO एप्लीकेशन के माध्यम से होटल व्यवसाय के नाम पर अनैतिक कार्य संचालित करने की शिकायत मिली थी।

इसके बाद आवासीय क्षेत्र के ओयो बंद कर दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व IAS Anil Tuteja आज होंगे स्पेशल कोर्ट में पेश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article