बेंगलुरु में युवक ने बुजुर्ग को स्कूटर से सड़क पर 1 किमी तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु में युवक ने बुजुर्ग को स्कूटर से सड़क पर 1 किमी तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल In Bengaluru, a young man dragged an elderly man on a scooter for 1 km on the road, the video went viral sm

बेंगलुरु में युवक ने बुजुर्ग को स्कूटर से सड़क पर 1 किमी तक घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरू। स्कूटर सवार एक युवक ने मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर मार दी और वहां से भागने का प्रयास करते हुए एक किलोमीटर तक उस बुजुर्ग को सड़क पर घसीटा। कई लोगों ने इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया में देखा। पेशे से प्रकाशक मुथप्पा (71) की बोलेरो गाड़ी में एक स्कूटर सवार ने पीछे से टक्कर मार दी और जब मुथप्पा ने युवक को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। स्कूटर सवार की पहचान साहिल नामक युवक के रूप में हुई है।

मुथप्पा ने स्कूटर को पकड़ने की कोशिश की ताकि युवक भाग नहीं जाए और इस क्रम में स्कूटर सवार युवक ने मुगदी रोड पर उन्हें करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार युवक को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुथप्पा ने कहा, 'वह घमंडी था, वह मेरी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और भागने की कोशिश की।

इसलिए मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता था। उसने बचने की पूरी कोशिश की और चाहता था कि मैं उसका स्कूटर छोड़ दूं, वह किसी तरह स्कूटर पर सवार हो गया... कुछ ऑटो चालकों और बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया।’’ उन्होंने कहा, 'लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया और मुझे उपचार किया गया गया है। वहां कई लोग जमा हो गए और उन्होंने उसे पीटा भी। अगर उसने मेरे वाहन को टक्कर मारने के बाद अफसोस जता देता तो मैं उसे जाने देता... मेरे जूते और नयी पैंट से मेरा काफी बचाव हुआ।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article