सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर बाबा ने चोरी-छिपे बनाया मंदिर: स्विमिंग पूल बना देवी कुंड, बोले- देवी ने सपने में दिया था आदेश

Sunderdhunga Glacier: उत्तराखंड के बागेश्वर जिलें में एक बाबा ने सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर 5 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर मंदिर बनवा दिया।

सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर बाबा ने चोरी-छिपे बनाया मंदिर: स्विमिंग पूल बना देवी कुंड, बोले- देवी ने सपने में दिया था आदेश

हाइलाइट्स

  • सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर बाबा ने चोरी-छिपे बनाया मंदिर
  • स्विमिंग पूल बना देवी कुंड
  • बाबा बोले- देवी ने सपने में दिया था आदेश

Uttarakhand Glacier Temple Controvesy: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक बाबा ने ग्लेशियर (Uttarakhand Glacier Temple Controvesy)  पर चोरी-छिपे मंदिर बनवा दिया। बाबा योगी चैतन्य आकाश ने सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर 5 हजार मीटरसे ज्यादा की ऊंचाई पर मंदिर बनाने का आदेश दिया था।

स्वयंभू बाबा योगी चैतन्य आकाश ने दावा किया देवी भगवती उनके सपने आई थीं और उन्होंने ही ये मंदिर बनाने का आदेश दिया था।

कुंड को स्विमिंग पूल में बदला

सुंदरढुंगा ग्लेशियर (Uttarakhand Glacier Temple Controvesy) पर चोरी-छिपे मंदिर बनवाने का मामला गरमाता जा रहा है। वहां के ग्रामीण बाबा का जमकर विरोध कर रहे हैं। एक ग्रामीण महेंद्र सिंह धामी ने बताया कि बाबा ने ग्रामीणों को इस मंदिर निर्माण के लिए दावों के जरिए राजी किया था।

धामी ने कहा कि- ‘बाबा ने लोगों से कहा कि देवी भागवती उनके सपने में आईं और देवी कुंड में मंदिर बनाने को कहा। लोगों ने उनकी बातों में आकर इस काम में उनका साथ दिया। हालांकि, तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए पवित्र देवी कुंड को अब बाबा ने स्वीमिंग पूल बना दिया है। वो अक्सर वहां नहाते दिखाई देते हैं। ये तो पवित्र जगह को अपवित्र करने जैसा है।’

बाबा के खिलाफ जांच शुरू

ग्रामीणों में आक्रोश के बाद स्थानीय प्रशासन (Uttarakhand Glacier Temple Controvesy) ने मंदिर निर्माण की जांच शुरू कर दी है। कपकोट के सब डिवीजन मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने बताया कि वन विभाग, पुलिस समेत रेवेन्यू ऑफिस की टीम भी देवी कुंड का दौरा करेगी और जांच करेगी।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article