Advertisment

Sports News: बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु समेत, ये खिलाड़ी खेलेंगे दूसरे दौरे के मैच

बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु, एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन दूसरे दौरे के मुकाबले में अपने-अपने मैच खेलेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Sports News: बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु समेत, ये खिलाड़ी खेलेंगे दूसरे दौरे के मैच

Badminton World Championship 2023 :  बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु, एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन दूसरे दौरे के मुकाबले में अपने-अपने मैच खेलेंगे। बता दें कि इस बार पीवी सिंधु दूसरे दौर की प्रतियोगिता में नोजुमी ओकुहारा से मुकाबला करेंगी। वहीं पुरूषों के पुरूषों के सिंगल्‍स में लक्ष्‍यसेन, गोह जिन वेई और एच एस प्रणॉय, स्‍वी वार्डोयो के आमने-सामने होंगे।

Advertisment

स्‍पर्धा 27 अगस्‍त को समाप्‍त होगी

पूर्व के विश्‍व के नंबर-9 खिलाडी प्रणॉय ने विश्‍व के 57 नंबर के फिनलैंड के खिलाडी काले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 से हराया। शुरुआती दौर में किदाम्‍बी श्रीकांत, जापान के केंटा निशि मोतो से हार कर स्‍पर्धा से बाहर हो गए हैं। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स की भारतीय जोड़ी रोहन कपूर और एन सिकी रेड्डी पहले दौर में स्‍कॉटलैंड की जोडी एडम हॉल और जूली मेकफर्सन से हार गई है। स्‍पर्धा 27 अगस्‍त को समाप्‍त होगी।

भारत ने अभी तक 13 पदक जीते

भारत ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत 1977 में की थी। भारत ने अभी तक 13 जीते हैं। इसमें 4 जरत पदक शामिल हैं। वहीं 8 कांस्य पदक भी भारत नें जीते हैं। बता दें कि बैंडमिंनट ने माहिर खिलाड़ी ने पहली बार 1993 में कांस्य पदक जीता था।

सिंधु ने अब तक पांच पदक जीते

साल 2011 के बाद कोई न कोई भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु की अगुवाई में पदक जीतते आ रहे हैं। इसके अलावा पी.वी. सिंधु अभी तक की सबसे सफल बैंडमिंटन खिलाड़ी है। सिंधु ने अब तक पांच पदक अपने नाम किए है।

Advertisment

सात्विक-चिराग पर टिकी सबकी नजर

वहीं इस बार के विश्व बैंडमिंटन प्रतियोगिता में सबकी नजर सात्विक-चिराग पर टिकी हुई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 2023 में इंडोनेशिया ओपन, एशिया चैम्पियनशिप, स्विस ओपन सहित कोरिया ओपन में खिताब जीते हैं। वहीं अभी भी दोनों ही खिलाड़ी जबरजस्त खेल में प्रर्दशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल ने बदली चाल, 20 दिन में ये राशियां होंगी मालामाल

CAT Exam 2023: 26 नवंबर को होगा कैट परीक्षा का आयोजन, जानें कब जारी होगें परिणाम

Advertisment

Porsche: पॉर्शे को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा

Chanakya Niti: ऐसे घरों में कभी नहीं टिकती हैं लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है अशांति

MP Damoh News: बीएसपी विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा, इस मामले में चल रहा था केस 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें