MP Election 2023: निवाड़ी के एक गांव में चुनाव के समय शराब वितरण पर लगेगा जुर्माना, ग्रामीणों ने तैयार किया पंचनामा

शराब पर पाबंदी लगाना सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है,  तो वही शराब के नशे से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

MP Election 2023: निवाड़ी के एक गांव में चुनाव के समय शराब वितरण पर लगेगा जुर्माना, ग्रामीणों ने तैयार किया पंचनामा

निवाड़ी। शराब पर पाबंदी लगाना सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है,  तो वही शराब के नशे से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश की निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के कुंवरपुरा गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति के साथ शराबबंदी और जुआ पर पाबंदी लगाने के लिए एक पंचनामा तैयार किया है, जिसे ग्राम पंचायत कार्यालय में सौंप दिया है।

आरोपी पाए जाने पर लगाए इतना जुर्माना

पंचनामा में कहा गया है की गांव में किसी भी  दुकानदार या फिर ग्रामवासी द्वारा अगर शराब का व्यापार किया जाता है, तो उसे 11000 रुपए का आर्थिक दंड देना होगा। इतना ही नहीं आरोपी व्यक्ति को समाज भी बंद कर देगी।

नशे में अभद्रता करने पर देना होगा जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में अपशब्द  या अभद्रता करता हुआ पाया गया, तो उसे ₹2100 का आर्थिक दंड देना होगा।

जुआ खेलने पर भी लगेगा जुर्माना

पंचनामा में जुआ पर पाबंदी लगाने के लिए कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाया गया या फिर किसी व्यक्ति ने जुआ खिलवाया, तो उसे ₹5000 का आर्थिक दंड देना होगा

चुनाव में शराब वितरण पर लगेगा जुर्माना

वहीं चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है की यदि किसी सरपंच, जनपद, जिला पंचायत, सांसद व विधायक के द्वारा कुंवरपुरा गांव में दारू वितरित की जाएगी, तो उसे एक लख रुपए का आर्थिक दंड देना होगा।

वहीं किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा शराब का वितरण किया जाता है, तो उसे 11000 रुपए का आर्थिक दंड देना पड़ेगा।

बता दें की ग्राम वासियों ने गांव के स्थानीय मंदिर पर पंचायत बुलाई और पंच, सरपंच एवं सभी ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय लिया। साथ ही सभी लोगों ने पंचनामा  पर हस्ताक्षर किए और गांव में शराबबंदी एवं जुआ पर रोक लगाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

निवाड़ी  न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, पृथ्वीपुर तहसील, कुंवरपुर गांव, Niwari News, MP News, MP Election 2023, Prithvipur Tehsil, Kunwarpur Village

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article