Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए। कभी उनपर हुए हमले की वजह से या फिर अपने बयानों के कारण। लेकिन इस बार कुछ और ही कारण से वो सुर्खियों में बने हुए है।
दरअसल, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान पर बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि इमरान खान ने गिफ्ट्स को भी बेच दिया। साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार, एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान ने एक स्वर्ण पदक बेच दिया, जो उन्हें भारत से मिला था।
बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान मिले महंगे गिफ्ट को लेकर चर्चा में बने हुए है। दरअसल, हालिया सरकार का कहना है कि इमरान ने मिले महंगे गिफ्टों को बेचा है। बता दें कि साल 2018 में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर इमरान खान थे, तब उन्होंने सऊदी अरब सहित अरब देशों की यात्राएं की थी। इस दौरान उन्हें महंगी ग्राफ कलाई घड़ी (रिस्टवॉच) सहित कई अन्य बेशकीमती तोहफों मिले थे। जिसे इमारन ने तोशाखाना में जमा करा दिया था। लेकिन बाद में तोशाखाना से सस्ते दामों पर इमरान खान ने खरीदा और बड़े मुनाफे के लिए बेच दिया। खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा कानूनी अनुमति दी थी।