Imran Khan: पाकिस्तान में फिर होगा बवाल? गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने समर्थकों को दिया मैसेज

Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है...

Cipher Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरी गाज, सिफर मामले में दोषी करार

Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में इस्लामाबाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई है.

गिरफ्तार हो जाने के बाद इमरान खान ने एक अपना वीडियो सन्देश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक यह पैगाम आपतक पहुंचेगा, तब तक मुझे गिरफ्तार कर लिया गया होगा. उन्होंने अपनी मैसेज में कहा है कि यह लंदन योजना को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है.

मैं चाहता हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, दृढ़ और मजबूत रहें. हम किसी और के सामने नहीं बल्कि अल्लाह के सामने झुकते हैं.

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1687759398423121922?s=20

इमरान खान ने समर्थकों से की अपील

वीडियो में पीटीआई प्रमुख ने कहा है कि मेरी आप सभी से सिर्फ एक ही अपील कि आपको अपने घरों में छुपकर नहीं बैठना है, जो मैं ये जद्दोजहद कर रहा हूं, वह खुद के लिए नहीं कर रहा हूं. आपके लिए कर रहा हूं, अपने मुल्क के लिए कर रहा हूं, आपके बच्चों के लिए कर रहा हूं.

अगर आप अपने हक़ के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलामों की जिंदगी गुजारेंगे और गुलामों की कोई जिंदगी नहीं होती. गुलाम ऐसे होते हैं, जैसे चीटियां जमीन पर होती हैं. इमरान खान ने आखिर में कहा कि कोई आजादी प्लेट में परोस कर नहीं मिलती, इसके लिए लड़ना पड़ता है.

सजा के चलते पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

इमरान को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. फैसले के साथ ही इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने इमरान के पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. साथ ही न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने कहा कि जुर्माना नहीं देने पर उन्हें अगले छह महीने तक जेल में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज

Chanakya Niti: मनुष्य अपने जीवन में इन 3 बातों की वजह से हमेशा कष्टों से घिरा रहता है

India vs Japan: ‘परफेक्ट फिनिशिंग’ से ज्यादा दूर नहीं हैं- टीम इंडिया हेड कोच, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल दे रहा है स्पेशल ऑफर, 15 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये 4 बेस्ट फोन

Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article