Imran Khan: गुजरांवाला में एक आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हमले के मामले में मुख्य संदिग्ध को 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। एआरवाई न्यूज ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य संदिग्ध नवीद मेहर को दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, संदिग्ध नवीद मेहर को इमरान खान हमले के मामले में एटीसी गुजरांवाला की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था। एआरवाई न्यूज के मुताबिक, संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के प्रमुख गुलाम महमूद डोगर अदालत में थे। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि नवीद मेहर के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बता दें कि आरोपा नवीद मेहर को 3 नवंबर को पीटीआई के लॉन्ग मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गोलियां चलाने के बाद अल्लाहवाला चौक पर अपराध स्थल से गिरफ्तार किया गया था। बंदूक हमले की घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) 7 नवंबर को दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर हमले की जांच के लिए तीन नवंबर को संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, अल्लाहवाला चौक पर पार्टी के लॉन्ग मार्च के दौरान एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाए जाने के बाद इमरान खान और कई अन्य पीटीआई नेता घायल हो गए। इस हमले में पीटीआई का एक कार्यकर्ता मारा गया और इमरान खान समेत छह लोग घायल हो गए।