Imran Khan: जब से इमारन खान के हाथ से पाकिस्तान पीएम की कुर्सी छिनी है तब से वो लगातार भारत की तारीफ करते दिख रहे है।अब एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को भारत की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी विदेश नीति स्वतंत्र है और वो अपने फैसले पर कायम रहते है।
शनिवार को इस्लामाबाद के रावत शहर में एक रैली के दौरान वर्चुअल संबोधन में पीटीआई प्रमुख ने कहा, “मुझे भारत का उदाहरण लेना चाहिए। देश हमारे साथ-साथ आजाद हुआ और अब इसकी विदेश नीति को देखें। यह एक स्वतंत्र और स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करता है। भारत अपने फैसले पर कायम रहा और कहा कि वे रूस से तेल खरीदेंगे।”
भारत के रूस से तेल खरीदने की नीति की प्रशंसा करते हुए इमारान खान ने कहा, “भारत और अमेरिका QUAD सहयोगी हैं लेकिन इसने अभी भी रूस से तेल खरीदने का फैसला किया है। रूस अपने नागरिकों के हित में है।” साथ ही शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बने सात महीने हो गए हैं और अभी तक देश गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है।
बता दें कि इससे पहले, अक्टूबर में भी पीटीआई प्रमुख ने भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा था कि नई दिल्ली अपनी मर्जी से रूस से तेल आयात करने में सक्षम है, जबकि पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम है क्योंकि वह अपने लोगों के कल्याण के लिए निडर निर्णय लेने में असमर्थ है।
बता दें कि अप्रैल में सत्ता से बेदखल होने के बाद से खान अपने खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाली विदेशी साजिश का आरोप लगाते रहे हैं। जो बिडेन प्रशासन की आलोचना करते हुए, इमरान खान ने कई मौकों पर पश्चिम के दबाव में नहीं आने और अमेरिका के “रणनीतिक सहयोगी” होने के बावजूद रूसी तेल की खरीद जारी रखने के लिए भारत की सराहना की है।