PAKISTAN ELECTIONS: पंजाब में हुए इलेक्शन में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने 20 में से 15 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। आपकों बता दे की पंजाब पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज्य हैं ।इस जीत से इमरान काफी खुश नजर आए ।यह तय है कि अब प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बेटे और पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री हमजा शरीफ की सरकार गिरने वाली हैं। खान ने केंद्र सरकार और फौज पर भी दबाव बना दिया है। इमरान ने सोमवार को कहा- शरीफ सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
अभी पाकिस्तान के सामने काफी चुनौतियां हैं। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड(IMF) ने भी इसे लोन देने से साफ इंकार कर दिया हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पाकिस्तान का नाम FATF के ग्रे लिस्ट में भी आतंकवाद केलिए जुड़ा हुआ हैं। इमरान खान का कहना है की देश को इन मुसीबतों से बचाने केलिए निष्पक्ष आम चुनाव ही एक मात्र रास्ता हैं। उन्होंने यह भी कहा की मुल्क के हालत बिगड़ सकते है अगर उन्होंने अक्टूबर 2023 का इंतजार किया।
ब्लूमबर्ग’ के अनुसार , सोमवार को पाकिस्तान के करीब 215 रुपए के बराबर एक डॉलर का मूल्य था और यह दो साल का सबसे निचला स्तर माना गया है। 2017 के बाद यह करीब 42% गिरा है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान के मामले में भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। पाकिस्तान के इकोनॉमिस्ट डॉक्टर फैज महमूद ने कहा था- जब तक अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज थी, तब तक हम आतंकवाद के खिलाफ जंग के नाम पर लाखों डॉलर बटोरते थे। अब अमेरिका वहां से जा चुका है और उसने पाकिस्तान को फंड देना बंद कर दिया है। परेशानी यह है कि हम अपने पैरों पर कभी खड़े ही नहीं रहे। आने वाले वक्त में हालात सुधरेंगे, इसकी कोई उम्मीद नहीं। इमरान की पंजाब में जीत से मुल्क की सियासत और इकोनॉमी दोनों पर बेहद बुरा असर हो