अतिथि शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: MP सरकार ने सुन ली अतिथियों की ये मांग, जानें कैसे होगा बंपर फायदा!
मध्यप्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है… प्रदेश सरकार के फैसले से अब अतिथियों को बंपर फायदा होने वाला है… मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हाल ही में विधानसभा में इसे लेकर जानकारी दी… उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के लिए बनने वाला ड्यूटी चार्ट अगस्त की जगह अप्रैल में ही बन जाएगा… आपको बता दें कि गेस्ट टीचर लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे… आपको बता दें स्कूलों में नया सत्र 20 जून से शुरू होता है… ऐसे में ड्यूटी चार्ट जुलाई में तैयार होता था और अगस्त तक ड्यूटी लगाई जाती थी… ऐसे में अतिथि शिक्षकों को अगले सत्र तक स्कूलों में पढ़ाने के लिए 8 महीने का ही मौका मिलता था.. लेकिन अब अप्रैल में ही यानी दो महीने पहले ही ड्यूटी चार्ट तैयार हो जाने पर उन्हें करीब 2 से ढाई महीने ज्यादा पढ़ाने का मौका मिलेगा… ड्यूटी चार्ट पहले तैयार होने से गेस्ट टीचर्स को 3 महीने पहले ही पता चल जाएगा, कि उन्हें किस सब्जेक्ट पर पढ़ाना है… एमपी सरकार के इस फैसले से न सिर्फ अतिथि शिक्षक बल्कि, स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा… अब अतिथि पहले से ज्यादा बेहतर तरीके और तैयारी के साथ बच्चों को शिक्षा दे सकेंगे.