Corona Curfew: प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू अनलॉक को लेकर अहम बैठक, मंत्री सारंग ने दी जानकारी…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई है। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिलने लगी है। प्रदेश में भी रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से कमी देखने को मिली है। अब कोरोना केसों में आने वाली कमी को देखते हुए सराकर कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी 31 मई तक सीएम शिवराज सिंह ने सख्ती से लॉकडाउन के पालन कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना कर्फ्यू को लेकर रविवार को अनलॉक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल मे जो पॉजिटिव आएंगे उनके घर के बाहर पॉजिटिव का स्टीकर लगाएंगे ।
सारंग ने कहा कि अगले 7 दिन इस बात को सुनिश्चित करना है कि भोपाल में संक्रमण को और रोकें। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिन काफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। सारंग ने कहा कि जिस इलाके में संक्रमण है वहां माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा। जिस कॉलोनी में कोरोना के 5 मरीज होंगे, वहां के लिए अलग नियम बनाया जाएगा। वहीं 10 और 20 मरीजों के लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे। मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जाएगी। वहीं सारंग ने कहा कि दो दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। वहीं हेल्थ टीम होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर भी पहुंचेंगे। सारंग ने कहा कि समाज में संक्रमण की स्प्रेडिंग को रोकना है।