PF Employee News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने खाताधारकों के लिए ऑटोमेटिक फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू की है। अब नौकरी बदलने पर खाताधारकों को पीएफ ट्रांसफर के लिए मैन्युअल रूप से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह सुविधा वित्तीय वर्ष 2024-25 से लागू हो गई है। पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होने के बावजूद खाताधारकों को पीएफ ट्रांसफर के लिए आवेदन करना पड़ता था।
नियमों का पालन न करने पर नजर
EPFO नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों और संस्थानों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। ऐसी संस्थाओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं और जल्द ही इनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों पर बकाया हैं GST के 11 हजार करोड़ रुपए, ऑडिट से मिली जानकारी, जानें वजह
वेतन का 12% योगदान
ईपीएफ में कर्मचारियों को अपने वेतन का 12 प्रतिशत योगदान देना होता है, जबकि नियोक्ता भी इसी राशि को कर्मचारी के ईपीएफ खाते में जमा करता है।
ट्रांसफर के लिए UAN आवश्यक
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक केंद्रीकृत प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है, जो अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा दिए गए कई सदस्य आइडी को एक स्थान पर जोड़ने की सुविधा देता है। इससे पीएफ खातों का ट्रांसफर आसानी से हो सकता है।
UAN से मिलने वाली सुविधाएं
UAN के तहत कई सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे UAN कार्ड, सभी ट्रांसफर इन विवरणों के साथ अपडेटेड पासबुक, और पिछले पीएफ खातों को वर्तमान पीएफ खाते से जोड़ने की क्षमता।
PPF अकाउंट क्या है
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत आने वाली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) एक बचत योजना है। इस योजना के तहत, कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को समान राशि का योगदान करना अनिवार्य होता है। रिटायरमेंट के समय, कर्मचारी इस जमा राशि को एकमुश्त निकाल सकते हैं, जिसमें व्यक्तिगत योगदान, कंपनी द्वारा जमा की गई राशि, और अर्जित ब्याज शामिल होता है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 39वें चक्रधर समारोह का आयोजन: CM साय रहेंगे मौजूद, हेमा मालिनी सहित बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति