MP कैबिनेट के बड़े फैसले: सरकारी नौकरियों में महिलाओं का रिजर्वेशन बढ़ा, अब 33 की जगह मिलेगा 35% आरक्षण

Mohan Cabinet Meeting Decision: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई। ये बैठक सुबह

Mohan Cabinet Meeting Decision

Mohan Cabinet Meeting Decision

Mohan Cabinet Meeting Decision: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई। ये बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश के कई अहम प्रस्‍तावों पर मंंजूरी दी गई।

आपको बता दें कि अब प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कैबिनेट ने इसे बढ़ा दिया है। पहले ये आरक्षण 33 प्रतिशत होता था, जिसे बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है।

खुलेंगे 254 नगद नए उर्वरक विक्रय केंद्र

मोहन कैबिनेट में फैसला लिया है कि किसानों को खाद खरीदने में आ रही तकलीफों को देखते हुए प्रदेश में 254 नगद नए उर्वरक विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। इससे किसानों को होने वाली परेशानी कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि इन केंद्रों के माध्‍यम से डिफाल्‍टर किसानों को नगद में खाद मिल जाए इसलिए इन सेंटरों की आवश्‍यकता थी।

असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु सीमा बढ़ी (Mohan Cabinet Meeting Decision)

इस बैठक में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) की भर्ती के लिए आयु सीमा में वृद्धि पर निर्णय (Mohan Cabinet Meeting) लिया गया है। आपको बता दें कि इसमें आयु सीमा को 40 साल से बढ़ाकर 50 साल कर दिया गया है।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1853695571808162039

7 दिसंबर को होगी इन्वेस्टर्स समिट

प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 7 दिसंबर को होशंगाबाद में किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समिट की जिम्मेदारी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एमपी भार्गव को सौंपी गई है, जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

समिट में निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से जिले में प्रस्तावित 17 उद्योगों के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इन औद्योगिक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से भागा हत्या का आरोपी: SP ने लिया एक्‍शन, चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

publive-image

उज्‍जैन में होगा कालिदास समारोह (Mohan Cabinet Meeting Decision)

कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए उप मुख्‍यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ला ने बताया कि 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ 12 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर उज्जैन में किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने कालिदास संस्कृत अकादमी का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। समारोह 12 से 18 नवंबर तक चलेगा।

सारणी के सतपुड़ा में लगेगा नया पावर प्‍लांट

सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 4 पुरानी इकाइयों के स्थान पर 660 मेगावॉट का नया पावर प्लांट लगाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिल गई है। इससे ज्‍यादा बिजली का उत्‍पादन होगा।

सहकारी समितियों पर होगा इतना खर्च

सहकारी समितियों के गठन, उनकी मॉनिटरिंग और कार्यक्षमता में सुधार के लिए 3 करोड़ 68 लाख रुपए का खर्च किया जाएगा। इस खर्च का 60% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा और 40% हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस विभाग के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: महंगाई राहत दर में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, नवंबर में खाते में बढ़कर आएगी राशि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article